एक सप्ताह में होगा दुकान का आवंटन
हजारीबाग : नगर परिषद द्वारा मटवारी में निर्मित दुकानों का 38 दुकानदारों के बीच आवंटन करने की अनुशंसा डीसी सुनील कुमार ने की है. दुकान का आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा. इसके लिए डीसी ने एक टीम गठित किया है. टीम में तीन पदाधिकारियों एसडीओ राजीव रंजन, कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव कुमार सिंह और नगर […]
हजारीबाग : नगर परिषद द्वारा मटवारी में निर्मित दुकानों का 38 दुकानदारों के बीच आवंटन करने की अनुशंसा डीसी सुनील कुमार ने की है. दुकान का आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा.
इसके लिए डीसी ने एक टीम गठित किया है. टीम में तीन पदाधिकारियों एसडीओ राजीव रंजन, कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव कुमार सिंह और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव शामिल हैं. इसमें वैसे 38 लोगों का नाम शामिल है जिन्होंने पूर्व में नगर परिषद के नियम व शर्त के अनुसार दुकान के लिए फॉर्म व जमानत राशि जमा की थी.
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर तिथि निर्धारित कर दुकान का आवंटन कर दिया जायेगा. इसके पूर्व निर्मित 81 दुकान में 43 दुकान का आवंटन लॉटरी से किया गया है.