स्कूल चले, चलायें अभियान के तहत लगी कार्यशाला
स्कूल चले, चलायें अभियान के तहत लगी कार्यशाला प्रतापपुर. राज्य संपोषित प्लस- 2 उवि व जनता उवि मधुरापुर में शुक्रवार को स्कूल चले, चलायें अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिप सदस्य विक्रम यादव व बीइइओ प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिप सदस्य ने पंचायत के लोगों […]
स्कूल चले, चलायें अभियान के तहत लगी कार्यशाला प्रतापपुर. राज्य संपोषित प्लस- 2 उवि व जनता उवि मधुरापुर में शुक्रवार को स्कूल चले, चलायें अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिप सदस्य विक्रम यादव व बीइइओ प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिप सदस्य ने पंचायत के लोगों से विद्यालय से छूटे हुए बच्चों को विद्यालय से जोड़ने की अपील की. कार्यशाला को मुखिया रीना देवी, नरेश राम जरक, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, रामाधार प्रसाद सिंह, भोला प्रसाद ने भी संबोधित किया. संचालन सीआरपी सुचिता पांडेय ने किया. मौके पर कई विद्यालय के शिक्षक, पारा शिक्षक व गणमान्य लोग उपस्थित थे.