चापानल का विवाद सुलझाया
चापानल का विवाद सुलझाया8हैज7में- धरहरा गांव पहुंचे प्रखंड अध्यक्ष कटकमसांडी. ग्रामीणों द्वारा चापानल में ताला लगाने की सूचना मिलने पर विधायक मनीष जायसवाल ने खुटरा धरहरा गांव में अपने कार्यकर्ताओं को भेजा. कार्यकर्ताअों ने इसकी जांच करवायी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि धरहरा गांव में विधायक मद से शीघ्र चापानल दिया जायेगा. ग्रामीणों के आपसी विवाद […]
चापानल का विवाद सुलझाया8हैज7में- धरहरा गांव पहुंचे प्रखंड अध्यक्ष कटकमसांडी. ग्रामीणों द्वारा चापानल में ताला लगाने की सूचना मिलने पर विधायक मनीष जायसवाल ने खुटरा धरहरा गांव में अपने कार्यकर्ताओं को भेजा. कार्यकर्ताअों ने इसकी जांच करवायी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि धरहरा गांव में विधायक मद से शीघ्र चापानल दिया जायेगा. ग्रामीणों के आपसी विवाद को भी सुलझाया गया. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जीवन कुमार मेहता समेत पार्टी के कई लोग उपस्थित थे.