सरस्वती शिशु मंदिर में नववर्ष पर भंडारा
सरस्वती शिशु मंदिर में नववर्ष पर भंडारा8हैज9में- साइकिल यात्रा से शुभकामना देते बच्चे.कटकमसांडी. कटकमसांडी सरस्वती शिशु मंदिर, बरगड्डा में विक्रम संवत 2073 का स्वागत किया गया. बच्चों ने साइकिल से प्रभातफेरी निकाली. 10 गांवों में भ्रमण किया. ग्रामीणों को नववर्ष मंगलमय की शुभकामना की. विद्यालय में भंडारा का भी आयोजन किया गया. भंडारा में शिक्षा […]
सरस्वती शिशु मंदिर में नववर्ष पर भंडारा8हैज9में- साइकिल यात्रा से शुभकामना देते बच्चे.कटकमसांडी. कटकमसांडी सरस्वती शिशु मंदिर, बरगड्डा में विक्रम संवत 2073 का स्वागत किया गया. बच्चों ने साइकिल से प्रभातफेरी निकाली. 10 गांवों में भ्रमण किया. ग्रामीणों को नववर्ष मंगलमय की शुभकामना की. विद्यालय में भंडारा का भी आयोजन किया गया. भंडारा में शिक्षा विभाग के कर्मचारी योगेंद्र कुमार यादव, अरविंद सिन्हा, प्राचार्य उमाशंकर पांडेय, मिथिलेश सिंह, संजय राणा, रोहित पांडेय, अशोक पांडेय, मोनिका कुमारी, जेपी सिन्हा, राहुल, हिमांशु, बबीता समेत विद्यालय के सभी शिक्षक, अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे.