फ्लैग-कलश यात्रा के साथ यज्ञ शुरू
फ्लैग-कलश यात्रा के साथ यज्ञ शुरू 1021 महिलाएं निकाली कलश यात्रा फोटो 8हैज 10 में कलश यात्रा में महिलाएं व अन्य.हजारीबाग. सदर प्रखंड के मोरांगी गांव में कलश यात्रा के साथ शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा रामचरित्र मानस यज्ञ शुरू हुआ. एक हजार इक्कीस महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुईं. महिलाओं ने कलश लेकर […]
फ्लैग-कलश यात्रा के साथ यज्ञ शुरू 1021 महिलाएं निकाली कलश यात्रा फोटो 8हैज 10 में कलश यात्रा में महिलाएं व अन्य.हजारीबाग. सदर प्रखंड के मोरांगी गांव में कलश यात्रा के साथ शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा रामचरित्र मानस यज्ञ शुरू हुआ. एक हजार इक्कीस महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुईं. महिलाओं ने कलश लेकर नगर भ्रमण किया. मोरांगी यज्ञ मंडप से यात्रा की शुरुआत हुई. महिलाएं हतियारी गांव होते हुए कोनार नदी से जल लेकर वापस यज्ञ मंडप पहुंची. माैके पर मुखिया चौधरी प्रसाद साहू, यदुनंदन सिंह, अखिलेश नारायण दास, परमेश्वर साव, गोपाल सिह, शंभु कुमार, विजय कुमार, पंसस पूनम देवी, कुलेश्वर साव, सरयू रविदास, संजय साव, सुदर्शन महतो, रंजित सिंह, मुकेश सिंह, सुरेश सिंह, काशी सिंह, प्रमोद ठाकुर, आदित्य ठाकुर, जगदीश महतो, अमित नारायण दास, लव नारायण दास, ललन कुमार, अजय नारायण दास, डेमोटांड़ के मोहन साव, दामोदर साव, राजेंदर कुमार, संजय कुमार समेत कई लोग शामिल थे.