बरही का युवक सऊदी अरब से लापता

बरही : ग्राम लखना का युवक अमीर सुहैल लगभग साढ़े तीन महीने से सऊदी अरब में लापता है. वह वहां कई वर्षो से सऊदी के एक नियोजक मो इकबाल अल सलुम (नजरान सउदी अरब निवासी) के यहां काम कर रहा था. इस संबंध में अमीर सोहेल के पिता रहमान अली, ग्राम लखना पंचायत बरसोत ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2014 6:06 AM

बरही : ग्राम लखना का युवक अमीर सुहैल लगभग साढ़े तीन महीने से सऊदी अरब में लापता है. वह वहां कई वर्षो से सऊदी के एक नियोजक मो इकबाल अल सलुम (नजरान सउदी अरब निवासी) के यहां काम कर रहा था.

इस संबंध में अमीर सोहेल के पिता रहमान अली, ग्राम लखना पंचायत बरसोत ने भारत सरकार के विदेश मंत्रलय को आवेदन दिया व अमीर सुहैल की खोज कर भारत लाने की मांग की है. इस संबंध में सांसद यशवंत सिन्हा ने भी विदेश मंत्रलय को पत्र लिख कर मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version