नाबालिग को घर से अगवा किया

केरेडारी, हजारीबागः केरेडारी थाना क्षेत्र के हरला गांव से एक नाबालिग युवती (17 वर्ष) का उसके घर से अपहरण हो गया. घटना गुरुवार रात 12 बजे की है.... नाबालिग के पिता गोपी कृष्ण ओझा ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसमें कहा कि वह प्रखंड मुख्यालय में कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

केरेडारी, हजारीबागः केरेडारी थाना क्षेत्र के हरला गांव से एक नाबालिग युवती (17 वर्ष) का उसके घर से अपहरण हो गया. घटना गुरुवार रात 12 बजे की है.

नाबालिग के पिता गोपी कृष्ण ओझा ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसमें कहा कि वह प्रखंड मुख्यालय में कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं. गुरुवार रात वह अपनी पत्नी के साथ हजारीबाग स्थित आवास में थे. गांव में युवती अपनी छोटी बहनों के साथ सोयी हुई थी. रात में अज्ञात ने उसका अपहरण कर लिया. इस घटना से परिजन दहशत में हैं.