झाविमो ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
मुखिया भागवत मेहता तथा पंसस पर हुए हमले की निंदा बरकट्ठा :झाविमो की बैठक पार्टी कार्यालय बरकट्ठा में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद चौधरी व संचालन संजय कुमार साहू ने किया. मुख्य अतिथि केंद्रीय सदस्य प्रो जानकी यादव तथा विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य चंदन देवी एवं वरिष्ठ नेता नंदलाल मंडल उपस्थित थे. जानकी यादव […]
मुखिया भागवत मेहता तथा पंसस पर हुए हमले की निंदा
बरकट्ठा :झाविमो की बैठक पार्टी कार्यालय बरकट्ठा में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद चौधरी व संचालन संजय कुमार साहू ने किया. मुख्य अतिथि केंद्रीय सदस्य प्रो जानकी यादव तथा विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य चंदन देवी एवं वरिष्ठ नेता नंदलाल मंडल उपस्थित थे.
जानकी यादव ने इचाक के बोंगा पंचायत के मुखिया भागवत मेहता तथा पंसस पर हुए हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर पार्टी की ओर से आंदोलन किया जायेगा. बैठक में 11 जनवरी को बाबूलाल मरांडी की जन्मदिन पर पार्टी द्वारा धन संग्रह करने का निर्णय लिया गया.
कार्यक्रम बरकट्ठा बाजार से शुरू होगा, जो 21 जनवरी तक प्रखंड क्षेत्र में धन संग्रह करेगी. 14 जनवरी मकर संक्रांति के मौके पर पार्टी कार्यालय में आयोजित दही-चूड़ा कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को शामिल होने को कहा गया.
बैठक में मुखिया राजकुमार नायक, परमेश्वर साव, कासिम अंसारी, बसंत कुमार, मकसूद अंसारी, रामकिशुन मोदी, मणिलाल मोदी, गणोश साव, मुरली यादव, मनोज यादव, प्रभु यादव, रज्जाक अंसारी, जोगी साव, केदार मांझी, अशोक पासवान, हेमलाल साव, नारायण यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.