पीट-पीट कर किया बेहोश

वारदात. कंपनी स्टेट हेड ने कर्मी को हाथ-पांव बांध रस्सी से लटकाया ई-कम कंपनी के कर्मचारी की स्कूटर की डिक्की से 6.8 लाख रुपये की चोरी हुई थी. इस मामले में कंपनी के स्टेट हेड ने कर्मी को हाथ-पैर बांध लटका दिया और पीटा. हजारीबाग : ई-कम एक्सप्रेस कंपनी के स्टेट हेड ने अपने कर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 9:24 AM
वारदात. कंपनी स्टेट हेड ने कर्मी को हाथ-पांव बांध रस्सी से लटकाया
ई-कम कंपनी के कर्मचारी की स्कूटर की डिक्की से 6.8 लाख रुपये की चोरी हुई थी. इस मामले में कंपनी के स्टेट हेड ने कर्मी को हाथ-पैर बांध लटका दिया और पीटा.
हजारीबाग : ई-कम एक्सप्रेस कंपनी के स्टेट हेड ने अपने कर्मी को रस्सी से बांध कर पीटा. घायल कर्मी प्रमोद कुमार यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वह छपरा का रहनेवाला है और रविंद्र पथ पर किराये के मकान में रहता है.घायल प्रमोद ने बताया कि गत 29 मार्च को अन्नदा चौक पर स्कूटी की डिक्की से 6.8 लाख रुपये की चोरी हुई थी. यह राशि कंपनी की थी.
सात अप्रैल को कंपनी हेड रमेश झा और रविकांत शर्मा रांची से हजारीबाग कार्यालय पहुंचे थे और उसे कार्यालय में बुलाया गया. प्रमोद के अनुसार जब वह वहां पहुंचा, को कार्यालय का शटर बंद कर दिया गया.
उसके बाद रमेश झा, रविकांत शर्मा व उसके अंगरक्षको उसे हाथ-पैर बांध कर लटका दिया और पिटाई शुरू कर दी. प्रमोद के अनुसार जब वह बेहोश हो गया, तब सभी उसे छोड़ कर फरार हो गये. होश आने पर उसने जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायल प्रमोद ने सदर थाने में अपना बयान दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल ने कहा कि कंपनी के लोग उस पर रुपये गबन का आरोप लगा रहे हैं, जबकि पुलिस ने रुपये चोरी होने के बाद दो दिनों तक उससे पूछताछ की है. पुलिस भी जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version