कुर्की करने पहुंची पुलिस, किया समर्पण

कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के लुपुंग गांव के धीरेंद्र कुमार मेहता (पिता-गुलाब देव मेहता) को कटकमसांडी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके विरुद्ध कोर्ट से कुर्की-जब्ती का वारंट निर्गत था. पुलिस आरोपी के घर शनिवार को कुर्की करने पहुंची. उसने पुलिस के समक्ष वह आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया. लुपुंग गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 9:25 AM
कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के लुपुंग गांव के धीरेंद्र कुमार मेहता (पिता-गुलाब देव मेहता) को कटकमसांडी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके विरुद्ध कोर्ट से कुर्की-जब्ती का वारंट निर्गत था. पुलिस आरोपी के घर शनिवार को कुर्की करने पहुंची. उसने पुलिस के समक्ष वह आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया.
लुपुंग गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट
कटकमसांडी : थाना क्षेत्र के लुपुंग गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के जीतेंद्र राम, मोती राम, त्रिवेणी राम, ललासो देवी, नरेश राम व सूरज राम घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सीएचसी कटकमसांडी में किया गया. बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मारपीट में दूसरे पक्ष के कुलेश्वर राम भी घायल हुए हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. कटकमसांडी पुलिस मामले की जांच कर रही है. विवाद का कारण जमीन विवाद बताया गया. दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन दिया है.
नववर्ष का आयोजन
हजारीबाग : भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति एवं महिला पतंजलि योग समिति की ओर से मवि कदमा में राष्ट्रीय महिला दिवस सह हिंदी नव वर्ष मनाया गया. उदघाटन अंजु सिन्हा दीप जला कर किया. भारतीय संस्कृति एवं धर्मशास्त्रों में वर्णित मैत्रीय,गार्गी ,अनुसूया, सीता के जीवन एवं चरित्र पर चर्चा कर उनसे प्रेरणा लेने की बात कही गयी. कार्यक्रम का संचालन संजय तिवारी ने व धन्यवाद ज्ञापन मंजु कुमारी ने किया. जेपी जैन, विनोद पाठक, सत्येंद्र दीपक, अनीता देवी,संजु सिंह, मंजर एवं अर्चना ने भी विचार रखे.
रंगदारी का मामला दर्ज
कटकमसांडी. रंगदारी एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर कटकमसांडी थाने में मामला दर्ज कराया गया है. मामला कदमा गांव के शंकर पांडेय पिता रामानंद पांडेय ने दर्ज कराया है.
इसमें बरगड्डा गांव के चौधरी यादव को आरोपी बनाया गया है. कटकमसांडी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version