2.62 लाख के राजस्व की वसूली
नेशनल लोक अदालत में निपटाये गये 263 मुकदमे, उमड़ी भीड़ हजारीबाग : नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को व्यवहार न्यायालय के न्याय सदन में हुआ. इसमें परिवारवाद एवं श्रम न्यायालय के कुल 262 मुकदमों का निष्पादन हुआ. वहीं 2.62 लाख, 375 रुपया सरकारी खजाने में जमा हुआ. मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुकांत […]
नेशनल लोक अदालत में निपटाये गये 263 मुकदमे, उमड़ी भीड़
हजारीबाग : नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को व्यवहार न्यायालय के न्याय सदन में हुआ. इसमें परिवारवाद एवं श्रम न्यायालय के कुल 262 मुकदमों का निष्पादन हुआ. वहीं 2.62 लाख, 375 रुपया सरकारी खजाने में जमा हुआ. मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुकांत सहाय ने कहा कि दिन-प्रतिदिन लोक अदालत का महत्व बढ़ता जा रहा है.
दूर-दराज एवं सुदूरवर्ती इलाकों से भी लोग अपने मुकदमों के निष्पादन के लिए लोक अदालत का सहारा ले रहे हैं. यह न्याय पाने का सबसे सरल और सस्ता माध्यम है. नेशनल लोक अदालत अलग-अलग मामलों को लेकर आयोजित होता है, ताकि लोग अपने मुकदमे का निबटारा करा सके. मुकदमों के निष्पादन के लिए दो बेंच बनाये गये थे. पहले बेंच में फैमिली कोर्ट से संबंधित दो मामले सुलझाये गये. इसमें कुटुंभ न्यायाधीश रीता मिश्र, मिडियेटर विजय सिंह और अधिवक्ता आफताब आलम की सेवा ली गयी.
दूसरे बेंच में श्रम न्यायालय के 260 मामले सुलझाये गये. इस बेंच में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष आरएन वर्मा, सीनियर सिविल जज सह डीएलएसए सचिव दिनेश कुमार, मिडिएटर भैया मुकेश की सेवा ली गयी. मौके पर एडीजे ओमप्रकाश पांडेय, सब-जज अखिलेश कुमार, एसीजेएम अब्दुल नासीर, मुंसिफ कमला कुमारी समेत कई पीएलवी एवं वादकारी एवं न्यायालयकर्मी उपस्थित थे.