पानी के जुगाड़ में गुजर जाता है पूरा दिन
आसपास के लगभग 40 घर प्रभावित इचाक : प्रखंड के लुंदरू गांव स्थित कोठाटांड़ मुसलिम मुहल्ला में रहमान मियां के घर के सामने का चापानल पिछले छह माह से खराब है. इससे आसपास का लगभग 40 घर प्रभावित है. गरमी आते ही सभी कुएं सूख चुके हैं. स्थिति यह है कि तालाब व पोखर भी […]
आसपास के लगभग 40 घर प्रभावित
इचाक : प्रखंड के लुंदरू गांव स्थित कोठाटांड़ मुसलिम मुहल्ला में रहमान मियां के घर के सामने का चापानल पिछले छह माह से खराब है. इससे आसपास का लगभग 40 घर प्रभावित है. गरमी आते ही सभी कुएं सूख चुके हैं. स्थिति यह है कि तालाब व पोखर भी सूख गये हैं. ऐसी स्थिति में इंसान के साथ मवेशियों के समक्ष भी विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है.
यही हाल आसपास के मुहल्लों का भी है. लेकिन इस मुहल्ले के अपेक्षा कृत ऊंचाई पर होने के कारण समस्या विकट है. वार्ड सदस्य जैतून खातून ने बताया कि मुहल्ले में दो चापानल हैं, लेकिन दोनों खराब है. विभाग को कई बार सूचना दी गयी, लेकिन कभी किसी ने सुध नहीं ली. शहनाज व मेहनाज खातून ने कहा कि लगभग एक किमी दूर दूसरे मुहल्ले से उन्हें पानी लाना पड़ता है. पानी के लिए झगड़ा भी होता है. कोल्सूम खातून ने बताया कि हमलोगों के कुएं में रात भर में जो थोड़ा बहुत गंदा पानी जमा होता है, उसे हम आपस में बांट लेते हैं. दिन भर की दिनचर्या में आधा वक्त पानी की जुगाड़ में बीत जाता है. खेतीबारी तक नहीं हो पा रही है. बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.