13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं ने अंगारों पर चल कर दिखायी आस्था

चरही : चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत अंतर्गत सड़वाहा में आस्था व भक्ति का मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल व चरही मुखिया महादेव सोरेन ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान रांची से आये कलाकारों ने छऊ नृत्य कर […]

चरही : चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत अंतर्गत सड़वाहा में आस्था व भक्ति का मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल व चरही मुखिया महादेव सोरेन ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान रांची से आये कलाकारों ने छऊ नृत्य कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
वहीं 101 भक्तों ने आग के अंगारे पर चल कर व बनस झूला झूल कर भक्ति का परिचय दिया. मंडा देखने के लिए चरही, सड़वाहा, कसियाडीह, विराखाप, चनारो, चरही, तरवांटांड, बहेरा, हेंदेगढ़ा, इंद्रा, जरबा, मांडू व कुज्जू सहित दर्जनों गावों के लोग पहुंचे हुए थे. मौके पर नीलकंठ महतो, निरंजन महतो, धनेश्वर महतो, सोहन महतो, चंद्र महतो डोमन महतो, महेंद्र महतो, नंदलाल महतो, गुरुदयाल महतो, राजेंद्र महतो, सत्येंद्र महतो, रवि महतो, घनश्याम महतो, तापेश्वर महतो, लोकनाथ महतो, अजय कुमार महतो, तिलेश्वर महतो, भ्रूपनाथ महतो, रामेश्वर महतो, सुरेंद्र महतो, कुपलाल महतो, राजेंद्र महतो, कुलेश्वर महतो, अजय करमाली, सुलेमान करमाली, बबलू भुइयां व महेंद्र गंझू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें