जय हनुमान के नारों से गूंजा इचाक
इचाक. रामनवमी का जुलूस शुक्रवार को इचाक में धूमधाम से निकला. रामभक्तों ने हाथों में झंडा लेकर गांवों व मुहल्लों का भ्रमण किया. महावीरी झंडे के साथ लोग मेला स्थल पर पंहुचे. जहां राम भक्तों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. हनुमान मंदिर व देवी दुर्गा स्थलों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. श्रद्धालुओं ने […]
इचाक. रामनवमी का जुलूस शुक्रवार को इचाक में धूमधाम से निकला. रामभक्तों ने हाथों में झंडा लेकर गांवों व मुहल्लों का भ्रमण किया. महावीरी झंडे के साथ लोग मेला स्थल पर पंहुचे.
जहां राम भक्तों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. हनुमान मंदिर व देवी दुर्गा स्थलों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. श्रद्धालुओं ने मंदिरों में रामायण का भी पाठ किया. इस अवसर पर छावनी अखाड़ा में मेले का आयोजन हुआ. वहीं दरिया, बरकाखुर्द, रतनपुर, बरकाकलां, पोखरिया, डाढ़ा, जलौंध, मंगुरा, देवकुली, कालाद्वार, इचाक मोड़, डुमरौन में महावीरी झंडों व ढोल-ताशों की धून पर जुलूस निकाला गया. इधर विजय दशमी को निकलने वाली झांकी की तैयारी में सभी जुटे हुए हैं. नवयुवक संघ कल्ब पुराना इचाक, दिलदार नवयुवक संघ परासी, उपकार संघ धरमू लोहार टोली से झांकी निकलेगी.
भूतनाथ मंडली के सदस्यों ने की अपील
भूतनाथ मंडली के सदस्यों ने रामनवमी जैसे महान पर्व को नशामुक्त होकर मनाने की अपील की है. दिनेश रंजन, प्रदीप मालाकार, राकेश गुप्ता, विजय वर्मा समेत सभी लोगों ने की ओर से दशमी के दिन झंडा चौक के पास चना वितरण किया जायेगा.