भक्तों की बीच बंटे हनुमान व दुर्गा चालीसा
हजारीबाग : रामनवमी के मौके पर प्रभात खबर की ओर से भक्तों के बीच शनिवार को हनुमान चालीसा और दुर्गा चालीसा का वितरण किया गया. झंडा चौक के समीप शनिवार की शाम हनुमान चालीसा विमोचन समारोह का आयोजन हुआ. इसमें बतैर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल, पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा, विश्व हिंदू परिषद […]
हजारीबाग : रामनवमी के मौके पर प्रभात खबर की ओर से भक्तों के बीच शनिवार को हनुमान चालीसा और दुर्गा चालीसा का वितरण किया गया. झंडा चौक के समीप शनिवार की शाम हनुमान चालीसा विमोचन समारोह का आयोजन हुआ. इसमें बतैर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल, पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा, विश्व हिंदू परिषद के सुदेश चंद्रवंशी, सचिदानंद सच्चू बाबू, डॉ बीके सिंह,
प्रो सुरेंद्र सिन्हा, सुरेश कुमार, श्रद्धानंद सिंह, विजय केसरी, ओमप्रकाश गुप्ता, ज्ञानचंद प्रसाद मेहता, भारत तिब्बत मैत्री संघ के डॉ अरविंद चंद्रवंशी, रवींद्र प्रसाद, जीतेंद्र जैन, अजीत गुप्ता, दिलीप चंद्रवंशी, नंदकिशोर प्रसाद, रामप्रवेश ठाकुर, सुशील कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, शैलेश चंद्रवंशी, अजीत गुप्ता, आशीष वर्मा, रवींद्र वर्मा, देवेंद्र कुमार, अरुण सिंह, सुशील सिंह, नंदकिशोर प्रसाद ने हनुमान चालीसा का विमोचन में भागीदार बने. मुख्य अतिथि विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद प्राथमिक उपचार केंद्र और प्रभात खबर की ओर से हनुमान चालिसा का वितरण सराहनीय कार्य है. हजारीबाग में सांप्रदायिक सदभावना व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व संपन्न होगा. पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है. देश को जोड़ने में महापुरुषों की अहम भूमिका है.
भगवान राम ने जन्म भूमि को सर्वपरि बताया है. प्रभात खबर सामाजिक कार्यो में हमेशा उत्साह बढ़ाने का काम किया है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के सांसद प्रतिनिधि प्रो सुरेंद्र सिन्हा ने कहा कि रामनवमी हमेशा से भाईचारगी से मनाया गया है. यह परंपरा आगे भी कायम रहेगी. विहिप के जिलाध्यक्ष सचिदानंद ने कहा कि भगवान राम के उद्देश्यों से ही समाज का विकास होगा.
विजय केसरी ने कहा कि भगवान राम ने बुजुर्गो की सेवा किसी को तकलीप नहीं पहुंचाने और भयमुक्त समाज का उद्देश्य दिया है. जहां भय समाप्त होता है. वहीं भगवान राम का उदय होता है. प्रभात खबर के इस आयोजन को एकल विद्यालय अभियान, भारत तिब्बत मैत्री संघ, विश्व हिंदू परिषद ने सहयोग किया.