हजारीबाग : दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, चार प्राथमिकी दर्ज
हजारीबाग : शहर में कल रामनवमी जुलूस में हुए तनाव के बाद दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रखा गया है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और वाट्सऐप पर अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस बीच पुलिस ने बताया कि चार प्राथमिकी दर्ज की गयी […]
हजारीबाग : शहर में कल रामनवमी जुलूस में हुए तनाव के बाद दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रखा गया है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और वाट्सऐप पर अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस बीच पुलिस ने बताया कि चार प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गौरतलब है कि कल रामनवमी जुलूस में सीडी बजाने को लेकर विवाद हो गया था. दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी थी. झड़प के बाद दोनों गुट के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की. इस घटना में दर्जनों घायल हो गये थे. उग्र भीड़ 18-20 दुकानों को फूंक दिया था. हालत बिगड़ते देख प्रशासन ने शाम को पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया था. डीसी मुकेश कुमार ने बताया कि कर्फ्यू में आपातकालीन सेवा (एंबुलेंस, दवा दुकान, दूध वाहन, प्रेस वाहन) को मुक्त रखा गया है.