12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : दूसरे दिन भी कर्फ्यू, एक और शव मिला, चार प्राथमिकी

हजारीबाग में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो गुटों में हुई झड़प के बाद स्थिति सामान्य हो रही है. शहर में दूसरे दिन भी कर्फ्यू रहा. पूरे शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हजारीबाग : रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसक झड़प और आगजनी की घटना के दूसरे दिन सोमवार […]

हजारीबाग में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो गुटों में हुई झड़प के बाद स्थिति सामान्य हो रही है. शहर में दूसरे दिन भी कर्फ्यू रहा. पूरे शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
हजारीबाग : रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसक झड़प और आगजनी की घटना के दूसरे दिन सोमवार को भी हजारीबाग के नगर निगम क्षेत्र, कटकमदाग और पेलावल क्षेत्र में कर्फ्यू रहा. शहर में रैफ (रेपिड एक्शन फोर्स) की एक कंपनी (120 जवान) की तैनाती कर दी गयी है.
हजारीबाग के डीसी मुकेश कुमार और एसपी अखिलेश झा ने बताया : मंगलवार को स्थिति की समीक्षा करने के बाद कर्फ्यू में ढील देने पर निर्णय लिया जायेगा. इसी बीच सोमवार सुबह कटकमदाग थाना क्षेत्र के रेवाली बगीचा (शहर से तीन किमी दूर) में मो नौशाद नामक युवक का शव मिला. एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है कि नौशाद की हत्या झड़प के दौरान हुई या किसी ने निजी दुश्मनी के कारण उसे मार दिया.
चार प्राथमिकी दर्ज : एसपी ने बताया कि रविवार की घटना को लेकर कुल चार प्राथमिकी दर्ज की गयी है. खिरगांव के पास आपत्तिजनक सीडी बजानेवाले रेवाली अखाड़ा पर, रेवाली अखाड़े के जुलूस पर पत्थरबाजी करनेवाले खिरगांव के लोगों पर और लेपो रोड, ग्वाला टोली चौक और डेली मार्केट में आगजनी व लूटपाट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नाला रोड में पुलिस पर हमला करने को लेकर भी मामला दर्ज किया गया है. चारों प्राथमिकी में नामजद और अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. घटना को लेकर अब तक छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोषी पाये जाने पर इन्हें जेल भेज दिया जायेगा.
अफवाह फैलानेवालों पर होगी कार्रवाई : डीसी ने बताया : सोशल साइट्स पर अफवाह फैलानेवालों के खिलाफ साइबर एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है. जिन घरों में शादी समारोह है, वह एसडीओ से संपर्क कर इसके लिए अनुमति ले लें. एंबुलेंस, साइकिल से दूध बेचनेवाले, प्रेस को लोगों, अखबार के हॉकर को कर्फ्यू से छूट दिया गया है.
छह लोग लिये गये हिरासत में
प्रशासन की कोशिश
विभिन्न चौक-चौराहों पर फोर्स की गयी है
रैफ की एक कंपनी के अलावा आइआरबी, जैप, रैप और जिला बल के जवानों को तैनात किया गया है
डीसी-एसपी खुद पुलिस फोर्स के साथ शहर में गश्त कर रहे हैं
कहां-कहां कर्फ्यू : हजारीबाग के नगर निगम क्षेत्र, कटकमदाग और पेलावल क्षेत्र में
आज मिल सकती है ढील : पुलिस और प्रशासन समीक्षा कर लेगा निर्णय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें