हजारीबाग में आज कर्फ्यू में दो घंटे की ढील, अफवाह पर ध्यान न देने की अपील
हजारीबाग : रामवनमी के जुलूस के ही दिन से लगातार अशांत झारखंड के हजारीबाग में अब हालात सुधरने लगे हैं. जिला प्रशासन ने आज स्थिति की समीक्षा करने के बाद दोपहर के दो बजे से शाम के चार बजे तककर्फ्यूमें ढील देने का निर्णय लिया है. हालांकि शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये […]
हजारीबाग : रामवनमी के जुलूस के ही दिन से लगातार अशांत झारखंड के हजारीबाग में अब हालात सुधरने लगे हैं. जिला प्रशासन ने आज स्थिति की समीक्षा करने के बाद दोपहर के दो बजे से शाम के चार बजे तककर्फ्यूमें ढील देने का निर्णय लिया है. हालांकि शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, ताकि हुड़दंगियों को एक बार फिर अमन-चैन में खलल डालने का मौका नहीं मिल जाये.
जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार और एसपी अखिलेश झा ने आज संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस कर शहर की स्थिति के बारे में मीडिया को बताया. दोनों अधिकारियों ने कहा कि हालात की समीक्षा के बाद आजकर्फ्यूमें दो घंटे के लिए ढील देने का निर्णय लिया गया है.
हालांकि शहर में सुरक्षा बलों की संख्या और बढाई गयी है. रैपिड एक्शन फोर्स के और जवानों को बुला लिया गया है और उन्हें विभिन्न संवेदनशील जगहों पर तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शहर में बिगड़ी स्थिति के कारण करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन अब अमन-चैन वापस आ रहा है. उपायुक्त व एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दें और शांति-सद्भाव बनायें और इस कार्य में सहयोग करें.