एनआइए करे घटना की जांच

हजारीबाग में हिंसा पर यशवंत सिन्हा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा हजारीबाग : पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा व सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गुरुवार को रामनवमी के दौरान घटी घटनाओं की जानकारी ली. नेतागण शिवपुरी स्थित मृतक अनुज सिन्हा के परिजनों से मिले और घटना की जानकारी ली. वहीं हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 7:56 AM
हजारीबाग में हिंसा पर यशवंत सिन्हा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा
हजारीबाग : पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा व सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गुरुवार को रामनवमी के दौरान घटी घटनाओं की जानकारी ली. नेतागण शिवपुरी स्थित मृतक अनुज सिन्हा के परिजनों से मिले और घटना की जानकारी ली. वहीं हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करने का परिजनों को आश्वासन दिया.
वहीं महुडर में मृतक भैरव गोप के परिजनों से भी श्री सिन्हा मिले और परिवार को ढाढ़स बंधाया. उनके साथ नगर पर्षद अध्यक्ष अंजली कुमारी, सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिन्हा, जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, अशोक यादव, सुनील सिन्हा, अनिल मिश्रा, कृष्णा सिन्हा, शिवपुरी मुखिया चंदन कसेरा समेत कई भाजपा नेता शामिल थे.
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा है कि रामनवमी के दौरान हजारीबाग में घटी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना की जांच एनआइए से करायी जाये. श्री सिन्हा गुरुवार को स्थानीय अटल भवन में पत्रकार सम्मेलन उक्त बातें बोल रहे थे.
श्री सिन्हा ने कहा कि बम बनाने का सामान हजारीबाग के मार्केट से आया या बाहर से लाया गया. बम फटने पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर क्यों नहीं पहुंची. उन्होंने कहा कि चर्चा है कि इसमें बाहरी तत्वों का हाथ है. सीमा पार के आतंकवाद इस घटना में शामिल हैं. इंटेलिजेंस की सूचना पर प्रशासन ने कितना काम किया, इसकी जांच होनी चाहिए. जिन गरीबों के घर व दुकान जले हैं, उन्हें मुआवजा मिले. यशवंत सिन्हा ने पूरी घटना पर कई सवाल उठाये हैं.
उन्होंने कहा कि रामनवमी के वक्त प्रशासनिक तैयारी की गयी थी या नहीं. यदि नहीं की गयी, तो उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. रेलवे स्टेशन से पत्थर घरों के छतों पर कैसे आया. बम बनाने व फटने एवं सामग्री लाने की जांच में प्रशासनिक लापरवाही सामने आयी है. श्री सिन्हा ने कहा कि दोषी पर जात व धर्म देख कर कार्रवाई न हो. वहीं निर्दोष को नहीं फंसाया जाये. पडोसी देशों के बारे में भी गाना बजता है, तो यहां के लोगों को तकलीफ नहीं होनी चाहिए. श्री सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग का रामनवमी पूरे देश में विशेष स्थान रखता है.
आनेवाले वर्षों में इस तरह की घटना नहीं हो, इसके लिए प्रोटोकॉल बना कर उस पर काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कोई नयी सीडी रामनवमी में नहीं बजायी जा रही थी. लोगों की मानसिकता पर अंकुश लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि खिरगांव के आसपास एक टीओपी बनाने की भी जरूरत है. पत्रकार सम्मेलन में सदर विधायक मनीष जायसवाल, अंजली कुमारी, प्रो सुरेंद्र सिन्हा, टुन्नू गोप, कृष्णा सिन्हा व अशोक यादव समेत कई भाजपा नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version