हजारीबाग : आज और कल कर्फ्यू में दी जायेगी 16 घंटे की ढील
हजारीबाग : हजारीबाग के शहरी क्षेत्र समेत कटकमदाग और पेलावल थाना क्षेत्र में 22 और 23 अप्रैल को सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक कर्फ्यू में छूट दी जायेगी. उपरोक्त जानकारी डीसी मुकेश कुमार, एसपी अखिलेश झा ने संयुक्त रूप से पत्रकार सम्मेलन में दी. डीसी ने कहा कि दो दिनों की समीक्षा […]
हजारीबाग : हजारीबाग के शहरी क्षेत्र समेत कटकमदाग और पेलावल थाना क्षेत्र में 22 और 23 अप्रैल को सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक कर्फ्यू में छूट दी जायेगी. उपरोक्त जानकारी डीसी मुकेश कुमार, एसपी अखिलेश झा ने संयुक्त रूप से पत्रकार सम्मेलन में दी. डीसी ने कहा कि दो दिनों की समीक्षा के बाद 23 अप्रैल की शाम कर्फ्यू में छूट से संबंधित जानकारी दी जायेगी.एसपी ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है.
हबीबी नगर में मिले विस्फोटक की जांच: एसपी अखिलेश झा ने बताया कि हबीबी नगर में जो विस्फोटक बरामद हुए हैं, उससे देसी बम बनने की पुष्टि हुई है. विस्फोटक सामग्री की जांच एफएसएल की टीम और एटीएम की टीम ने गुरुवार को की. जांच के बाद मारक क्षमता भी सामने आ जायेगी. एसपी ने बताया कि कब्रिस्तान में दफनाये गये शवों के लिए परिवार के सदस्यों से संपर्क किया जा रहा है. सत्यापन के बाद शव को कब्र से निकाला जायेगा. गौरतलब है कि 17 अप्रैल को पेट्रोल बम बनाने के क्रम में विस्फोट हुआ था.