हजारीबाग और बोकारो घटना पर कमिश्नर-डीआइजी से रिपोर्ट मांगी

रांची : बोकारो में 15 अप्रैल और हजारीबाग में 17 अप्रैल को हुए दंगा को लेकर सरकार ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त व डीआइजी से संयुक्त रिपोर्ट मांगी है. दोनों घटनाओं की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है. सरकार के पास अभी तक हजारीबाग व बोकारो के डीसी-एसपी का ज्वाइंट रिपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2016 5:39 AM
रांची : बोकारो में 15 अप्रैल और हजारीबाग में 17 अप्रैल को हुए दंगा को लेकर सरकार ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त व डीआइजी से संयुक्त रिपोर्ट मांगी है. दोनों घटनाओं की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है. सरकार के पास अभी तक हजारीबाग व बोकारो के डीसी-एसपी का ज्वाइंट रिपोर्ट आ गयी है, जिसके आधार पर पुलिस मुख्यालय भी मामले को देख रही है.
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी एसएन प्रधान ने बताया कि हजारीबाग व बोकारो में हुए दंगे पर आयुक्त व डीआइजी की संयुक्त रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि दोनों जिलों में हुए दंगे को लेकर पुलिस-प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version