profilePicture

शहर में आज से कर्फ्यू खत्म

राहत. स्थिति हुई सामान्य, खुले रहे व्यापारिक प्रतिष्ठानप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2016 2:00 AM

राहत. स्थिति हुई सामान्य, खुले रहे व्यापारिक प्रतिष्ठान

हजारीबाग : हजारीबाग शहर समेत कटकमदाग और पेलावल थाना क्षेत्र में 24 अप्रैल की सुबह पांच बजे से कर्फ्यू हटा लिया गया. स्थिति सामान्य होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. शनिवार को बाजार की स्थिति सामान्य रही. व्यापारिक प्रतिष्ठान भी खुले रहे. इस बीच डीसी मुकेश कुमार और एसपी अखिलेश झा ने शनिवार शाम को संयुक्त रूप से पत्रकार सम्मेलन कर जानकारी दी.

अफसरों ने कहा कि हजारीबाग जिले में अमन चैन कायम है. यहां के लोगों का शांति बनाये रखने में काफी सहयोग रहा. कहीं से कोई आफवाह या अप्रिय घटना की सूचना नहीं आयी है. डीसी ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान शांति व्यवस्था बनी रही. शहर के प्रबुद्ध लोगों समेत समाज के लोगों ने शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन की मदद की.

शहर में रौनक लौटी: शनिवार को शहरी क्षेत्र में आम दिनों से ज्यादा चहल-पहल थी. स्कूल-कॉलेज समेत बैंक व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे. निजी संस्थानों में भी आम दिनों की तरह कामकाज होता रहा.

कचहरी परिसर में हड़कंप: हजारीबाग स्थित कचहरी परिसर के पास शनिवार की सुबह बंद बोरा मिलने पर हड़कंप मच गया. बारे से खून निकल रहे थे. इसे देख वहां लोग जुट गये थे. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस की टीम सूचना मिलते ही कचहरी परिसर पहुंची और बोरा खोला. बोरा खोलने पर उसमें मृत कुत्ता मिला. उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

हबीबी नगर बम विस्फोट की जांच शुरू

शहर के हबीबी नगर में 17 अप्रैल की शाम बम विस्फोट व मृतकों की जांच शनिवार को एफसीआइ की टीम ने की. रांची से आये पांच सदस्यीय टीम का नेतृत्व असिस्टेंट डायरेक्टर बसीर अहमद कर रहे थे. टीम के सदस्यों ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं हर चीज की फोटोग्राफी की. टीम ने कब्रिस्तान की चाहारदीवारी, बांस पर लगे खून आदि की जांच की. इसके अलावा कुदाली व अन्य सामानों की भी जांच की. टीम ने मृतक एकराम के शव की भी जांच की. एसपी अखिलेश झा ने बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

शव निकालने की प्रक्रिया: एसपी अखिलेश झा ने बताया कि बम बनाते समय विस्फोट में मारे गये पांच व्यक्तियों के शवों को कब्र से निकालने की प्रक्रिया चल रही है. इधर, कब्रिस्तान में कई कब्र के बाहर शव नजर आ रहे हैं. शवों का दुर्गंध भी आसपास में फैल रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच के बाद ही शव को कब्र से निकालेगी.

सीएम की दी गयी घटना की जानकारी: यशवंत

पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा है कि रामनवमी में घटी घटना से मुख्यमंत्री रघुवर दास को अवगत कराया गया है. श्री सिन्हा शुक्रवार को काशीलाल अग्रवाल के गृहप्रवेश के मौके पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करायी जायेगी. हजारीबाग को श्रीनगर बनाने के सभी प्रयासों को नकाम किया जायेगा. बम विस्फोट में मृतकों के शवों को कब्र से निकाल कर उसकी जांच जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग उन्होंने सीएम से की. उन्होंने कहा कि एनआइए से जांच के लिए गृह मंत्री से भी बात करेंगे.

Next Article

Exit mobile version