आम आदमी पार्टी ने सफाई अभियान चलाया

हजारीबाग : आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को शहर में जुलूस निकाल कर सफाई अभियान चलाया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी मूल नीतियों के साथ अरविंद केजरीवाल के विचारों और देश भक्ति गानों को जुलूस में बजा रहे थे. सभी लोग आम आदमी पार्टी की टोपी पहने थे. व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में आम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 3:47 AM

हजारीबाग : आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को शहर में जुलूस निकाल कर सफाई अभियान चलाया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी मूल नीतियों के साथ अरविंद केजरीवाल के विचारों और देश भक्ति गानों को जुलूस में बजा रहे थे. सभी लोग आम आदमी पार्टी की टोपी पहने थे.

व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में आम आदमी, ठेला मालिक, फुटपाथ दुकानदार और सभी लोगों को पार्टी के विचारों से जुड़ने का आग्रह भी कर रहे थे. सफाई अभियान हजारीबाग में क्रांति लायेगी. राजनीति में व्याप्त गंदगी को झाड़ू लगाकर साफ करेंगे.

जुलूस जिला स्कूल से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो में गुजरा. जुलूस में राजकुमार, मधुसूदन कुमार सिंह, सरोज, सीता राम, अनूप, विनोद, राजेश, बैजनाथ, आरपी राजेश, राजेंद्र, प्रशांत कुमार, रोहित, विजय, गौतम, विवेक, सुधांशु नारायण, रामसेवक प्रसाद, हरि यादव, अतुल, पवन कुमार, दिनेश, सुरजीत, सौरभ, रवि, चंदन, कृष्ण सिंह भोक्ता, विजय सिंह भोक्ता समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version