हज़ारीबाग : कर्फ्यू के दौरान हजारीबाग हबीबी नगर बॉम ब्लास्ट में मारे गए युवकों में सेदफनाए जा चुकेचार शवों को पुलिस ने कब्रिस्तान से कब्र खोदकर बाहर निकाला. शवों को प्रतिनियुक्त मजिस्टेट, एसडीएम व पुलिस की उपस्थिति में निकाला गया है. हबीबी नगर के कब्रिस्तान से कुल चार शव निकले गये हैं. निकाले गये सभी शवों की पहचान मुज्जफर, सोनू, छोटू व मंटू के रूप में हुई है. पुलिस को इस मामले में कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं.
Advertisement
हजारीबाग : कब्र खोदकर बाहर निकाले गये शव
हज़ारीबाग : कर्फ्यू के दौरान हजारीबाग हबीबी नगर बॉम ब्लास्ट में मारे गए युवकों में सेदफनाए जा चुकेचार शवों को पुलिस ने कब्रिस्तान से कब्र खोदकर बाहर निकाला. शवों को प्रतिनियुक्त मजिस्टेट, एसडीएम व पुलिस की उपस्थिति में निकाला गया है. हबीबी नगर के कब्रिस्तान से कुल चार शव निकले गये हैं. निकाले गये सभी […]
पुलिस ने घटना स्थल के सामने खड़े दो वाहनों को रविवार को जब्त किया था. दफन किये गये शव को बाहर निकालने के लिए परिजनों की भी अनुमति ली गयी थी. उन्होंने भी पुलिस को जांच में सहयोग का पूरा भरोसा देते हुए दफन शव को बाहर निकालने की इजाजत दे दी थी. कब्रिस्तान कमेटी और मुर्दा कल्याण समिति ने संयुक्त रूप से एसडीओ को लिखित आवेदन देकर कब्र से शव को निकालने की गुजारिश के बाद आज चार शव को बाहर निकाला गया.
हजारीबाग सदर के एसडीओ अनुज कुमार ने इस संबंध में कहा है कि शव को निकाल लिया गया है और जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. आगे की कार्रवाई इसके आधार पर की जायेगी. वहीं, सिविल सर्जन राजेंद्र प्रसाद ने कहा है कि हजारीबाग में फारेंसिक जांच टीम नहीं है, शव सड़-गल गये हैं, अत: उन्हें पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement