बरकाकाना : छह अपराधियों ने सोमवार देर रात बरकाकाना ओपी क्षेत्र के मसमोहना व सिद्धवार में रेल लाइन के निर्माण कार्य में लगी दो कंपनियाें के बेस कैंप पर हमला कर दिया. बीकेबी व क्लासिक कंपनी के बेस कैंप में कार्यरत कई कर्मचारियों के साथ मारपीट की. काम बंद करने की धमकी दी.
कैंप में खड़े दो वाहनाें के शीशे तोड़ दिये. मसमोहना कैंप पर गार्ड जगदीश बेदिया व कर्मचारी राहुल कुमार के साथ भी मारपीट की. एक कर्मी का मोबाइल छीन लिया. अपराधी खुद को टीपीसी उग्रवादी संगठन का सदस्य बता रहे थे. एक अपराधी खुद को टीपीसी का विक्रम बता रहा था. इस घटना से कर्मचारियाें में भय व्याप्त है.
अपराधियों ने 2014 में भी रंगदारी के लिए इस बेस कैंप पर हमला किया था.पुलिस को कई सुराग हाथ लगे : घटना की सूचना पर बरकाकाना ओपी प्रभारी संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों से पूछताछ की. पुलिस को कई सुराग हाथ लगे हैं. ओपी प्रभारी ने कहा कि कर्मियों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. उन्हें पूरी सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगा.
