14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोट बैंक बनाने में लगे हैं राजनेता : गुलाम

हजारीबाग. हजारीबाग में सांप्रदायिक दंगा कह कर हवा दी जा रही है. जो नेता जनता की सुध सिर्फ चुनाव के समय लेते हैं, वे आम दिनों में भी वोट बैंक बनाने में लगे हुए हैं. उक्त बातें गुलाम मोइनउद्दीन अहमद, सचिव जामा मसजिद व सदस्य झारखंड राज्य सुनी वक्फ परिषद, रांची ने कही. उन्होंने कहा […]

हजारीबाग. हजारीबाग में सांप्रदायिक दंगा कह कर हवा दी जा रही है. जो नेता जनता की सुध सिर्फ चुनाव के समय लेते हैं, वे आम दिनों में भी वोट बैंक बनाने में लगे हुए हैं. उक्त बातें गुलाम मोइनउद्दीन अहमद, सचिव जामा मसजिद व सदस्य झारखंड राज्य सुनी वक्फ परिषद, रांची ने कही. उन्होंने कहा कि हजारीबाग के सभी समुदाय अमन पसंद हैं. सभी समुदाय धन्यवाद के पात्र हैं.
सभी ने पूरे शहर में शांति व्यवस्था बनाने में प्रशासन को सहयोग किया. उन्होंने कहा कि रामनवमी की लगभग 70 प्रतिशत झाकियां शांतिपूर्वक गुजर चुकी थीं. खीरगांव में विवादित गीत बजने और पथराव की घटना की जांच होनी चाहिए. इसमें क्या सच्चई है. इसमें राजनीति तो नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जब तक सभी घटनाओं की पूरी जांच नहीं हो जाती, तब तक डीसी व एसपी को हजारीबाग में ही बने रहना चाहिए.
बजरंग दल ने की घटना की निंदा
हजारीबाग. बजरंग दल के संयोजक संजय चौबे ने कहा कि सेक्युलर और वाम विचारक दल के नेता बहुसंख्यक के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने रामनवमी महापर्व में हुई घटना की निंदा की. कटकमदाग थाना में कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जो गलत है. उन्होंने भैरो यादव के परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने की मांग की.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel