profilePicture

वोट बैंक बनाने में लगे हैं राजनेता : गुलाम

हजारीबाग. हजारीबाग में सांप्रदायिक दंगा कह कर हवा दी जा रही है. जो नेता जनता की सुध सिर्फ चुनाव के समय लेते हैं, वे आम दिनों में भी वोट बैंक बनाने में लगे हुए हैं. उक्त बातें गुलाम मोइनउद्दीन अहमद, सचिव जामा मसजिद व सदस्य झारखंड राज्य सुनी वक्फ परिषद, रांची ने कही. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 8:03 AM
हजारीबाग. हजारीबाग में सांप्रदायिक दंगा कह कर हवा दी जा रही है. जो नेता जनता की सुध सिर्फ चुनाव के समय लेते हैं, वे आम दिनों में भी वोट बैंक बनाने में लगे हुए हैं. उक्त बातें गुलाम मोइनउद्दीन अहमद, सचिव जामा मसजिद व सदस्य झारखंड राज्य सुनी वक्फ परिषद, रांची ने कही. उन्होंने कहा कि हजारीबाग के सभी समुदाय अमन पसंद हैं. सभी समुदाय धन्यवाद के पात्र हैं.
सभी ने पूरे शहर में शांति व्यवस्था बनाने में प्रशासन को सहयोग किया. उन्होंने कहा कि रामनवमी की लगभग 70 प्रतिशत झाकियां शांतिपूर्वक गुजर चुकी थीं. खीरगांव में विवादित गीत बजने और पथराव की घटना की जांच होनी चाहिए. इसमें क्या सच्चई है. इसमें राजनीति तो नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जब तक सभी घटनाओं की पूरी जांच नहीं हो जाती, तब तक डीसी व एसपी को हजारीबाग में ही बने रहना चाहिए.
बजरंग दल ने की घटना की निंदा
हजारीबाग. बजरंग दल के संयोजक संजय चौबे ने कहा कि सेक्युलर और वाम विचारक दल के नेता बहुसंख्यक के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने रामनवमी महापर्व में हुई घटना की निंदा की. कटकमदाग थाना में कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जो गलत है. उन्होंने भैरो यादव के परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version