एक ही परिवार के आठ घायल

चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित सियरकोनी हथिया बाबा के पास गुरुवार को दिन के 3.45 बजे स्कॉरपियो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार एक ही परिवार के आठ सदस्य घायल हो गये. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया है. घायलों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 11:39 PM
चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित सियरकोनी हथिया बाबा के पास गुरुवार को दिन के 3.45 बजे स्कॉरपियो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार एक ही परिवार के आठ सदस्य घायल हो गये. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया है.
घायलों में दो लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार घटना में ममता देवी (55वर्ष), आरती देवी (45वर्ष), चालक दीपक प्रसाद (38वर्ष), शितल कुमारी (18वर्ष), खुशी कुमारी (12वर्ष), प्रियांशु कुमार (10वर्ष) समेत दो अन्य लोग शामिल है़ सभी लोग अपने रिश्वतेदार के घर यूपी बलिया से शादी समारोह में भाग लेकर स्कॉरर्पियो (डब्ल्यूबी-40-एए 8701) से बुदबुद बर्दवान (बंगाल) लौट रहे थे.
बताया जाता है कि चालक ने गाडी से अपना संतुलन खो दिया, जिससे स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराते हुए पलट गयी़ सूचना पाते ही थाना प्रभारी सुरेश राम पुलिस बल के साथ सभी घायलों को सामुदायिक अस्पताल में भरती कराया़ जहां से इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है़

Next Article

Exit mobile version