121 विद्यार्थी जेइइ मेंस में सफल
हजारीबाग : हजारीबाग मटवारी स्थित पाथ फाइंडर संस्थान (डॉ विनोद कुमार ग्रुप) के 121 छात्रों ने जेइइ एडवांस परीक्षा के लिए सफलता हासिल कर संस्थान का नाम रौशन किया है. रिजल्ट आते ही संस्थान में खुशी की लहर दौड़ गयी. निदेशक डॉ विनोद कुमार ने सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत एवं संस्थान के […]
हजारीबाग : हजारीबाग मटवारी स्थित पाथ फाइंडर संस्थान (डॉ विनोद कुमार ग्रुप) के 121 छात्रों ने जेइइ एडवांस परीक्षा के लिए सफलता हासिल कर संस्थान का नाम रौशन किया है. रिजल्ट आते ही संस्थान में खुशी की लहर दौड़ गयी. निदेशक डॉ विनोद कुमार ने सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत एवं संस्थान के सभी फेकल्टी के उचित एवं अनुभवी मार्गदर्शन को दिया है.
संस्थान से सफल होनेवाले विद्यार्थियों में एहतेशान इजहार 223 अंक, अविनाश कुमार 198 अंक, अक्षय कुमार 178 अंक, सुधांशु कुमार 143 अंक, कुमार ऋषभ 142 अंक, सोनल सिन्हा 123 अंक, कोमल कुमार 122 अंक, भास्कर कुमार 136 अंक, रौशन कुमार 113 अंक, नीतीश कुमार 113 अंक, शिवम कुमार 151 अंक, राहुल देव 141 अंक, महेश राय 126 अंक, विश्व प्रताप 143 अंक, अखिलेश कुमार 116 अंक, प्रदीप कुमार 143 अंक, प्रदीप 106 अंक के अलावा कई विद्यार्थी शामिल हैं. निदेशक ने बताया कि संस्थान प्रत्येक वर्ष मेधावी गरीब विद्यार्थियों को शिक्षा देकर उन्हें आइआइटी, एनआइटी परीक्षा में सफलता दिला रही है. संस्थान में नौ मई से सीबीएसइ 11वीं की नयी बैच शुरू कर रही है.