Advertisement
दूसरी शादी करनेवाले डाकपाल गिरफ्तार
चौपारण : प्रखंड के लोहंडी पोस्टऑफिस में शाखा डाकपाल के पद पर कार्यरत बिनोद कुमार सिन्हा को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. उस पर एक पत्नी रहते हुए दूसरी महिला से झांसा देकर शादी करने का आरोप है़ भेद खुलने पर दूसरी पत्नी रानी सिन्हा ने कोर्ट में बिनोद के विरुद्ध […]
चौपारण : प्रखंड के लोहंडी पोस्टऑफिस में शाखा डाकपाल के पद पर कार्यरत बिनोद कुमार सिन्हा को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. उस पर एक पत्नी रहते हुए दूसरी महिला से झांसा देकर शादी करने का आरोप है़ भेद खुलने पर दूसरी पत्नी रानी सिन्हा ने कोर्ट में बिनोद के विरुद्ध परिवाद दायर किया था़
क्या है मामला: रानी सिन्हा ने बताया कि वह भी शादीशुदा महिला थी़ अपने पति की हरकतों से तंग आकर रानी ने गया कोर्ट में तलाक ले ली थी, जिसके बाद वह मायके में रह रही थी. इसी बीच बिनोद कुमार सिन्हा किसी परिवार के माध्यम से उसके पास गया़ उसने बताया कि उसका इस दुनिया में कोई नहीं है़
रानी बिनोद के झांसे में आ गयी़ उसके बाद दोनों ने आपसी सहमति के बाद गया के विष्णुपद मंदिर में 2009 में शादी की और साथ रहने लगी. रानी के मुताबिक उसे मालूम नही था कि बिनोद शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं.
कैसे खुला भेद: बिनोद रानी के साथ डेरा लेकर चौपारण के तेतरिया मोड़ में रह रहा था़ इसी बीच इसकी पूर्व पत्नी मनोरमा सिन्हा कुछ लोगों के साथ आयी और बिनोद को अपने साथ ले जाने लगी. उसके बाद रानी को पता चला कि वह शादीशुदा है. रानी ने कोर्ट में मामला दायर किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement