15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर बह रहा है पानी

हजारीबाग : हजारीबाग स्थित छड़वा डैम का सप्लाई पाइप लाइन अतिया रोमी गांव के पास फट गयी है. पाइप के फट जाने से हजारों लीटर पानी खेतों में और सड़क पर बह रहा है. पानी को रोकने के लिए सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है. स्थिति यही रही, तो हजारीबाग शहर […]

हजारीबाग : हजारीबाग स्थित छड़वा डैम का सप्लाई पाइप लाइन अतिया रोमी गांव के पास फट गयी है. पाइप के फट जाने से हजारों लीटर पानी खेतों में और सड़क पर बह रहा है. पानी को रोकने के लिए सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है. स्थिति यही रही, तो हजारीबाग शहर में पेयजल की किल्लत हो सकती है. ज्ञात हो कि गत जनवरी माह में उसी जगह सप्लाई पाइप लाइन फट गयी थी. दो माह तक लगातार पानी का रिसाव हो रहा था.
इसी बीच मुख्यमंत्री रघुवर दास का कार्यक्रम कंडसार में 22 जनवरी को था. तब आनन-फानन में फटी पाइप के स्थान पर बालू भरा गया था. उस वक्त लोगों ने भी पाइप फटने की शिकायत सीएम से की थी. उसके बाद डीसी मुकेश कुमार ने कार्यपालक अभियंता को शीघ्र पाइप ठीक करने का आदेश दिया था. 15 दिन पूर्व राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, अर्जुन यादव ने भी डीसी से मिलकर शिकायत की थी. तब पाइप की रिपेयरिंग की गयी थी. इसके बाद पानी का बहाव बंद था. पुन: 29 अप्रैल को पाइप फट जाने से हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा है.
शहर में होती है छड़वा डैम से जलापूर्ति
छड़वा डैम से हजारीबाग शहर में 36 लाख गैलन पानी की सप्लाई होती है. छड़वा डैम में वर्तमान में मात्र 19 फीट पानी है. बढ़ती गरमी से एक ओर जहां पानी का शहर में किल्लत है, वहीं अतिया गांव के पास पानी बेकार बह रहा है. शहर के अलावे पेलावल, रोमी क्षेत्र में भी पानी का लाभ लोगों को मिलता है. राजद के महासचिव अर्जुन यादव ने कहा कि पेयजल विभाग के अधिकारी इसकी जिम्मेवारियां नहीं ले रहे हैं. पाइप की रिपेयरिंग ढंग से नहीं करवा रहे हैं. इंजीनियर मजदूर को भुगतान नहीं कर रहे हैं. इस कारण रिपेयरिंग का काम ठीक से नहीं हो पाता है. लापरवाही के कारण पानी का बहाव नहीं रूक रहा है.
आज की जायेगी जांच: कार्यपालक अभियंता अनिरुद्ध प्रसाद ने कहा कि छड़वा डैम सप्लाई का पाइप अतिया गांव के पास फटने की सूचना मिली है. पानी का बहाव हो रहा है. शनिवार को इसकी जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें