सांकेतिक अनशन पर रहे जेल के 1300 बंदी
हजारीबाग : जेपी केंद्रीय कारा में सजा की अवधि पूरी कर चुके कैदियों ने एक मई को सांकेतिक अनशन किया. 1300 कैदियों ने सुबह के नाश्ता व खाना नहीं लिया. कैदियो ने अपनी मांग को लेकर सांकेतिक अनशन किया. उनकी कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी सजा की अवधि पूर्ण किये […]
हजारीबाग : जेपी केंद्रीय कारा में सजा की अवधि पूरी कर चुके कैदियों ने एक मई को सांकेतिक अनशन किया. 1300 कैदियों ने सुबह के नाश्ता व खाना नहीं लिया. कैदियो ने अपनी मांग को लेकर सांकेतिक अनशन किया. उनकी कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी सजा की अवधि पूर्ण किये कैदियों को रिहा नहीं किया गया.
यदि इन कैदियों को अविलंब छोड़ा नहीं गया, तो 15 मई से अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे. कैदियों को अनशन के दौरान कोई घटना हुई, तो इसकी जिम्मेवारी जेल प्रशासन व राज्य सरकार को होगी. इस संबंध में कैदियों ने मुख्यमंत्री, मुख्य न्यायालय झारखंड, जेल जेल आइजी,गृह सचिव, समेत कई वरीये अधिकारियों को पत्र लिख कर जानकारी दी गयी है.अनशन का नेतृत्व मुकेश कुमार ,केदार यादव, होपन मांझी, अयूब अंसारी, भूषण मांझी,पप्पू चौधरी, सुरेश साव, हन्नी मियां, दुर्गा राम, प्रहलाद लोहरा, हरे कृष्ण समेत जेल के सैकड़ों कैदियों का नाम शामिल है.