Advertisement
राइस मिल में चोरी का प्रयास, चार गिरफ्तार
हजारीबाग : मोरांगी में बंद पड़े लक्की राइस मिल में चोरी के मामले में चार आरापियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राइस मिल के संचालक गोपाल नारायण दास ने चोरी की प्राथमिकी मुफस्सिल थाना में दर्ज करायी है. पकड़े गये आरापियों में रामगढ़ जिला के सांडी निवासी राजा, राजू, पवन कुमार एवं रामनगर […]
हजारीबाग : मोरांगी में बंद पड़े लक्की राइस मिल में चोरी के मामले में चार आरापियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राइस मिल के संचालक गोपाल नारायण दास ने चोरी की प्राथमिकी मुफस्सिल थाना में दर्ज करायी है.
पकड़े गये आरापियों में रामगढ़ जिला के सांडी निवासी राजा, राजू, पवन कुमार एवं रामनगर हजारीबाग के अंजीत कुमार (कबाड़ी) शामिल हैं. इनके पास से एक बोलेरो (जेएच-10-यू-5172) व मोटर के पार्टस जब्त हुए हैं. बताया जाता है कि गाड़ी धनबाद के रामकुमार सिंह की है. वाहन मालिक कुजू में रह कर बोलेरो को भाड़े में चलवाता है.
पुलिस के अनुसार छह आरोपियों ने 1200 रुपये में वाहन को भाड़े में लिया था और मोरांगी स्थित बंद राइस मिल में चोरी करने पहुंचे थे. मिल के मोटर्स के पार्टस खोलने के क्रम में आसपास के लोगों को चोरी की भनक लगी, जिसके बाद मिल संचालक को सूचना दी गयी. संचालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं तीन आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement