हादसे में दो मरे तीन गंभीर

हजारीबाग के महेशरा के रहनेवाले थे सभी, शादी समारोह में जा रहे थेतोपचांची : जीटी रोड स्थित तोपचांची थाना क्षेत्र के भंवरदाहा-बांका पुल से मारुति वैगनआर गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे की है.... हजारीबाग महेशरा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

हजारीबाग के महेशरा के रहनेवाले थे सभी, शादी समारोह में जा रहे थे
तोपचांची : जीटी रोड स्थित तोपचांची थाना क्षेत्र के भंवरदाहा-बांका पुल से मारुति वैगनआर गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे की है.

हजारीबाग महेशरा से कृष्णकांत मिश्र उर्फ लालू मिश्र (43), रीतिकांत मिश्र उर्फ बबलू मिश्र (41), विभा मिश्र (39), प्रतीक मिश्र (15) व विभूति भूषण मिश्र (40) मारुति वैगनआर से शादी समारोह में शामिल होने टुंडो, कतरास जा रहे थ़े भंवरदाहा बांका पुल पर मारुति वैगनआर अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे जा गिरी.

इससे गाड़ी चला रहे कृष्णकांत मिश्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अन्य घायलों को सीएचसी तोपचांची में भरती कराया गया. वहां से सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रीतिकांत की मौत हो गयी. वहीं, बबलू की पत्नी विभा मिश्र, प्रतीक व विभूति भूषण मिश्र की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.