26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

शहर से हटेगा अतिक्रमण

Advertisement

हजारीबाग : जिला प्रशासन की ओर से जिले में 16 से 31 मई तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. उक्त बातें शुक्रवार को डीसी सभागार में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में डीसी मुकेश कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में जिला परिषद चौक, इंद्रपुरी चौक, ग्वालटोली चौक, खिरगांव, झंडा चौक, मालवीय मार्ग, पुराना बस […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
हजारीबाग : जिला प्रशासन की ओर से जिले में 16 से 31 मई तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. उक्त बातें शुक्रवार को डीसी सभागार में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में डीसी मुकेश कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में जिला परिषद चौक, इंद्रपुरी चौक, ग्वालटोली चौक, खिरगांव, झंडा चौक, मालवीय मार्ग, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, गुरुगोविंद सिंह रोड, अन्नदा चौक, पीटीसी, मटवारी, कोर्रा, डीपूगढा चौक, सिंदूर, नगवां चौक के पास से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसके लिये सात मई से नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिये लाउडस्पीकर से जानकारी दी जायेगी. डीसी ने कहा कि हजारीबाग शहर सुंदर है.
इसे दोबारा सुंदर बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जल संसाधन क्षेत्र जैसे तालाब, नदी, नाला, पोखर में अतिक्रमण हटाने की प्राथमिकता होगी. अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमण करनेवाले व्यक्ति पर सर्टिफिकेट केस किया जायेगा. अतिक्रमण हटाने में जेसीबी मशीन, मजदूर, अधिकारी व पुलिस बल पर आनेवाले खर्च भुगतान करना होगा. दूसरे चरण में विभिन्न प्रखंडों में अतिक्रमण हटाने का काम किया जायेगा.
13 हजार डोभा बनेंगे: डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि इस वर्ष बरसात में जल संचयन पर जोर दिया जायेगा. इसके लिये जिले भर में करीब 13 हजार डोभा बनेंगे. 7686 डोभा मनरेगा के द्वारा और पांच हजार डोभा भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा बनाया जायेगा. भूमि-संरक्षण विभाग द्वारा बनाया जानेवाला डोभा की निगरानी लाभुक समिति करेगी. जिले के सभी अधिकारी व पदाधिकारी नौ से 15 मई तक क्षेत्र में डोभा निर्माण कार्य के लिये निरीक्षण करेंगे.
15 मई के बाद डोभा निर्माण कार्य की समीक्षा की जायेगी.जो पंचायत सेवक इस दरम्यान डोभा निर्माण कार्य नहीं शुरू करा पायेंगे उन्हें सस्पेंड किया जायेगा.
रोजगार सेवक व पंचायत सेवक होंगे बरखास्त: डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि जिले के आठ रोजगार सेवक व तीन पंचायत सेवक कार्य में लापरवाही के कारण बरखास्त किया जायेगा. चुरचू बीडीओ पर कार्य में लापरवाही बरतने के लिये प्रपत्र-क गठित है. वहीं डाडी बीपीओ को बरखास्तगी के लिये उत्तरी छोटानागपुर आयुक्त को लिखा गया है.
खुले में शौच से मुक्त होगा: डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि जिले को खुले शौच से मुक्त के लिये 2016-17 का लक्ष्य तय किया गया है. राज्य सरकार ने इसके लिये राशि का आवंटन किया है.
लाभुकों के खाते में कुल 12500 राशि दी जायेगी. चुरचू प्रखंड खुले शौच से मुक्त हो गया है. इस अभियान को लेकर लोग नकारात्मक सोच न रखें.
अवैध जमाबंदी रद्द होगी: डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि छह माह में अवैध जमाबंदी रद्द की जायेगी. इसके लिये सभी अंचलों से रैयतों को नोटिस भेजने का काम शुरू हो गया है. जिले के दो स्टोन माइंस की लीज रद्द की गयी है. इसमें इचाक टेप्सा के शिव चिप्स स्टोन की 21 एकड़ माइनिंग लीज रद्द की गयी है. इसके अलावा बरही में भागीरथ महतो का 2.10 एकड स्टोन माइनिंग लीज रद्द किया गया है.
अभियंता व संवेदक पर होगा मामला दर्ज: डीसी ने कहा कि मातृ शिशु केंद्र निर्माण कार्य में राशि गबन के आरोप में विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, एइ, जेइ व संवेदक पर मामला दर्ज किया जायेगा. इन पर निर्माण कार्य में 53 लाख रूपये गबन करने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels