इंजीनियर से मांगी पांच लाख की लेवी
वारदात. टीपीसी के नाम पर किया फोन हजारीबाग : हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलवार में बन रहे पॉलटेक्निक कॉलेज के इंजीनियर से उग्रवादी संगठन टीपीसी के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. इस मामले को लेकर इंजीनियर कुमार ऋषभ ने मुफस्सिल थाने में लेवी व रंगदारी की प्राथमिकी […]
वारदात. टीपीसी के नाम पर किया फोन
हजारीबाग : हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलवार में बन रहे पॉलटेक्निक कॉलेज के इंजीनियर से उग्रवादी संगठन टीपीसी के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है.
इस मामले को लेकर इंजीनियर कुमार ऋषभ ने मुफस्सिल थाने में लेवी व रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार गत पांच मई को मोबाइल नंबर 7091044656 से इंजीनियर कुमार ऋषभ के मोबाइल पर फोन आया. कॉल करनेवाले ने बताया कि वह टीपीसी उग्रवादी संगठन से बोल रहा है. लेवी का पांच लाख रुपये उसे दिया जाये. ऐसा नहीं करने पर पॉलटेक्निक कॉलेज का काम बंद करने की धमकी दी गयी.
इधर, घटना के बाद पॉलटेक्निक कॉलेज में काम करा रहे कर्मियों में दहशत का माहौल है. प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस के अनुसार जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था, उसका कॉल डिटेल रिकार्ड निकालने की प्रक्रिया चल रही है. सीडीअार निकालने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी.