13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडई खुर्द पंचायत में 40 चापानल खराब

हजारीबाग : सदर प्रखंड के मंडई खुर्द में 40 चापाकल खराब हैं. इसमें विद्यालय परिसर, मंदिर परिसर सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर चापाकल खराब है. इससे पंचायत में पेयजल संकट गहराया गया है. चापाकल मरम्मत करने के लिए मुखिया मद में पैसा नहीं है. कई बार पेयजल स्वच्छता विभाग से भी चापाकल की मरम्मत करने […]

हजारीबाग : सदर प्रखंड के मंडई खुर्द में 40 चापाकल खराब हैं. इसमें विद्यालय परिसर, मंदिर परिसर सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर चापाकल खराब है. इससे पंचायत में पेयजल संकट गहराया गया है.
चापाकल मरम्मत करने के लिए मुखिया मद में पैसा नहीं है. कई बार पेयजल स्वच्छता विभाग से भी चापाकल की मरम्मत करने की मांग की गयी. लेकिन वहां से निराशा ही हाथ लगी. सोमवार को मुखिया पिंकी देवी ने डीसी के जनता दरबार में खराब चापानल की मरम्मत करने की मांग की.
खराब चापानल की सूची- शिव कुमार के घर के पास, दिलीप यादव के घर के पास,बजरंग बली मंदिर के पास, अर्जुन महतो के घर के पास, मनु भुइयां, कमल राम, प्रसादी राम, निर्मल राम के घर के पास,जगनू गोप,कुम्हरन स्थान के पास, मथुरा साव, दिनेश सोनी, मोती महतो, भोला सोनी, नारायण महतो के घर के पास,बालो साव, पुराना पंचायत भवन, द्वारिका साव, जगदीश ठाकुर, रामा सोनी के घर के पास, चौधरी साव, सुरेश सोनी, नारायण गोप, भरत महतो, होरिल महतो के घर के पास,मां शारदा स्कूल के सामने, बासुदेव साव के घर के सामने, रोहित महतो, कंचन महतो, हरदयाल साव के घर के सामने, केदार साव, दीपिस रविदास,दिलीप साव के घर के सामने, आदर्श मवि परिसर में, सीताराम साव, अमिन मियां, सुरेंद्र राम, बजरंग बली मंदिर के पास लगे चापानल कई महीनों से खराब है. मुखिया पिंकी देवी ने कहा कि पंचायत में लोगों से चंदा कर कई खराब चापाकलों की मरम्मत की है.
लेकिन कई चापाकल अधिक खराब होने के कारण इसकी मरम्मत नहीं करा सकी. इस पर काफी खर्च पड़ता है. इसकी लिखित शिकायत 27 अप्रैल 16 को कार्यपालक अभियंता जल स्वच्छता प्रमंडल हजारीबाग से की थी. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा – जनता दरबार में उपस्थित पंचायती राज पदाधिकारी रामयतन वर्णवाल ने कहा कि कार्यपालक अभियंता को इस पर शीघ्र कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें