घर गिरने से बेघर हो गया है ईश्वरी सोनी का परिवार

बड़कागांव : बड़कागांव मध्य पंचायत स्थित पंडित मोहल्ला में ईश्वरी सोनी का घर ढह गया. इस कारण पूरे परिवार के सदस्यों को रहने व सोने में दिक्कत हो रही है. वे बेघर हो गये हैं. ईश्वरी सोनी की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि मिट्टी का एक जर्जर कमरा था, जो एक सप्ताह पूर्व अांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 6:04 AM
बड़कागांव : बड़कागांव मध्य पंचायत स्थित पंडित मोहल्ला में ईश्वरी सोनी का घर ढह गया. इस कारण पूरे परिवार के सदस्यों को रहने व सोने में दिक्कत हो रही है. वे बेघर हो गये हैं.
ईश्वरी सोनी की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि मिट्टी का एक जर्जर कमरा था, जो एक सप्ताह पूर्व अांधी पानी में ढह गया. टूटे हुए घर में हम सात सदस्य रहते हैं. इस टूटे घर में गरमी का मौसम मुश्किल पूर्वक बीता रहे है. चिलचिलाती धूप में हमलोगों को आराम करने का नसीब नहीं होता है. बरसात में हम सपारिवार कैसे रहेंगे. घर एक साल पहले जर्जर हो गया था. तब से इंदिरा अवास के लिए ब्लॉक का चक्कर लगा रही हूं.
बीडीओ व पंचायत सेवक को तीन बार आवेदन दिया हूं. लेकिन कोई सुनवाई नही हुई. मेरे पति बेरोजगार है कम पैसे की मजदूरी कर अपने बच्चों के पेट पालती हूं. सब्जी खाने की नसीब नहीं होती है. ऐसी परिस्थिति में घर बनाने के लिए पैसे नहीं है. मजबूरी मुखिया व पंचायत समिति को बताया. मुखिया मीरा देवी ने कहा कि इंदिरा अवास आयेगा, तो सबसे पहले ईश्वरी सोनी को ही दिया जायेगा. बेबी देवी कहती है कि वर्तमान में कहां रहे. उन्होंने उपायुक्त से शीघ्र इंदिरा आवास की मांग की है़

Next Article

Exit mobile version