सियारी गांव के घर में लाखों की डकैती

हजारीबाग : हजारीबाग के जिले के कोर्रा टीओपी क्षेत्र के सिंदूर सियारी गांव के जगदीश राम के पुत्र सुमन वर्मा के घर लाखों रुपये की संपत्ति की डकैती हुई. इसमे डेढ़ लाख के जेवरात व दस हजार नकद शामिल हैं. मामले की जांच करने सदर पुलिस और कोर्रा टीओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. भुक्तभोगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 6:05 AM
हजारीबाग : हजारीबाग के जिले के कोर्रा टीओपी क्षेत्र के सिंदूर सियारी गांव के जगदीश राम के पुत्र सुमन वर्मा के घर लाखों रुपये की संपत्ति की डकैती हुई. इसमे डेढ़ लाख के जेवरात व दस हजार नकद शामिल हैं.
मामले की जांच करने सदर पुलिस और कोर्रा टीओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. भुक्तभोगी परिवार से पूरे घटना की जानकारी ली. डकैतों की संख्या संख्या आठ दस बतायी जाती है. घटना नौ मई के अहले सुबह की है. जब घर के लोग गहरे नींद मे सो रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने घर के मुख्य गेट का ताला काट कर घर के अंदर घुसे.
परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाया
पुलिस को परिवार के सदस्यों ने बताया कि कमरे मे अपराधकर्मियों ने घुस कर सभी को बंधक बना कर घर में लूटपाट की. महिलाओं के जेवरात लूट लिये. नगद रुपये को भी अपराधकर्मियो ने लूटकर ले गये. सदस्यों के साथ मारपीट की गयी. परिवार के सदस्यों ने बताया कि कुछ अपराधी मुंह बांधे हुए थे, कुछ का मुंह खुला हुआ था. सभी अपराधकर्मी स्थानीय भाषा बोल रहे थे.
पुलिस के अनुसार, अपराध की घटना का अंजाम देनेवाले सभी सदस्य स्थानीय है. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. कोर्रा टीओपी प्रभारी ने कहा की आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जायेगी.