केतन को यूपीएससी में 860वां स्थान

हजारीबाग : लक्ष्य निर्धारित हो, कोई भी काम कठिन नहीं है. हजारीबाग कोरांबे हाउस प्रधान डाकघर के निकट रहनेवाले नलिनी कुमार के पुत्र केतन ने यूपीएससी परीक्षा में 860वां रैंक प्राप्त किया है. उनकी इस उपलब्धि से परिवार समेत समाज में खुशी का माहौल है. केतन ने कहा : किसी भी क्षेत्र में सफलता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 5:30 AM

हजारीबाग : लक्ष्य निर्धारित हो, कोई भी काम कठिन नहीं है. हजारीबाग कोरांबे हाउस प्रधान डाकघर के निकट रहनेवाले नलिनी कुमार के पुत्र केतन ने यूपीएससी परीक्षा में 860वां रैंक प्राप्त किया है. उनकी इस उपलब्धि से परिवार समेत समाज में खुशी का माहौल है. केतन ने कहा : किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए ईमानदारी और मेहनत जरूरी है. सफलता के लिए कोई शॉटकट नहीं होता है. टारगेट निर्धारित करें और मेहनत करें. सफलता आपके कदम चूमेगी.

Next Article

Exit mobile version