पीड़ित परिवार को मिले मुआवजा

जांच. केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग की टीम ने किया दौरा, कहा हजारीबाग : भारत सरकार अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य प्रो फरीदा अब्दुल्ला खान एवं कैप्टन प्रवीण दादर ने कहा कि हजारीबाग रामनवमी की घटना में प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा मिले. दोषी को कड़ी सजा दिया जाये. दोनों ने मंगलवार को केरेडारी के पांडू, हबीबी नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 5:30 AM
जांच. केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग की टीम ने किया दौरा, कहा
हजारीबाग : भारत सरकार अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य प्रो फरीदा अब्दुल्ला खान एवं कैप्टन प्रवीण दादर ने कहा कि हजारीबाग रामनवमी की घटना में प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा मिले. दोषी को कड़ी सजा दिया जाये.
दोनों ने मंगलवार को केरेडारी के पांडू, हबीबी नगर एवं हरहद गांव दौरा किया. वहीं प्रभावित लोगों से मिले. उनकी जानमाल की क्षति का आंकलन किया. सर्किट हाउस में प्रेस सम्मेलन कर बताया कि हजारीबाग में 15-16 दुकानें जली हैं. घटना के कारणों को समझने का प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन से बात की जायेगी. प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा मिले.
दंगा में शामिल लोगों को बक्शे नहीं जाये. उन्होंने कहा कि लातेहार जिले के बालूमाथ में दो मवेशी व्यापारियों के साथ घटी घटना में क्या हो रहा है, उसे देखने के लिए बुधवार को क्षेत्र का दौरा करेंगे. इससे पहले प्रभावित परिवार के लोगों से एवं शहर के प्रबुद्ध लोगों को सर्किट हाउस में बुला कर उनसे घटना की विस्तृत जानकारी ली. मौके पर गुलाम मोइनउद्दीन अहमद, मतिनुल हसन, प्रो जमाल अहमद, रजी अहमद, शकील बिहारी, संजर मल्लिक, प्रीतम सिंह, स्वरूप चंद जैन, ललन प्रसाद, डीएस आजाद, मो दिलदार अंसारी, क्यूम अहमद, रफअत हसन सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version