घर में आग लगने से लाखों का नुकसान

चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत डेबो में बुधवार को खेमलाल साव के घर आग लग गयी. घटना में घर के अंदर रखे कागजात सहित करीबन 50 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. आग कैसे लगी, इसका खुलासा नही हो पाया है. बड़ी मशक्कत के बाद गांववालों के प्रयास से आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 7:53 AM

चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत डेबो में बुधवार को खेमलाल साव के घर आग लग गयी. घटना में घर के अंदर रखे कागजात सहित करीबन 50 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. आग कैसे लगी, इसका खुलासा नही हो पाया है. बड़ी मशक्कत के बाद गांववालों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. पंचायत के मुखिया मोहन साव ने सीओ से पीड़ित परिवार के लिए क्षतिपूर्ति की मांग की है.

विष्णुगढ़. प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के चितरामो गांव के मसुरीतरी निवासी पेंडरा मांझी के घर में आग लग गयी.इस घटना से घर में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गये. पीड़ित ने सीओ को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है. पीड़ित ने कहा कि वे घरवालों के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. इसी दौरान घर में आग लग गयी. आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. काफी कोशिशों के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका. आगजनी में घर में रखे लगभग 84 हजार रुपये नकद समेत चावल, कपड़े और आभूषण जल गये.

Next Article

Exit mobile version