प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के मामले में चार गिरफ्तार

हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरहद रजगोड़ा में हनुमान प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने व तुलसी पींड के अपमान के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया, उनमें हरहद गांव निवासी मो मोफीज, आजाद असरफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 7:55 AM
हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरहद रजगोड़ा में हनुमान प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने व तुलसी पींड के अपमान के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया, उनमें हरहद गांव निवासी मो मोफीज, आजाद असरफ , शमीम एवं मो रिजवान का नाम शामिल है.
इस मामले के 11 आरोपी फरार हैं. फरार आरोपियों में कल्लू, रसीद ,शहजाद, चांद ,राजा, लल्लू, फिरोज, चांद, राज बेलाल व गुलजार का नाम शामिल है. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है. ज्ञात हो कि गत सात मई की देर रात हरहद रजगोड़ा में हनुमान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद दो गुटों में विवाद हुआ था. बाद में पुलिस ने ग्रामीण के सहयोग से मामले को सुलझाया था.