वार्ड सदस्य की पत्नी से डेढ़ लाख के जेवरात की ठगी
हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औरिया पंचायत के वार्ड सदस्य की पत्नी से डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवरात की ठगी कर अपराधी फरार हो गये. भुक्तभोगी नीतू वर्मा के पति रितेश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति घर आया और उसने कहा कि वह महिलाओं के आभूषणों की सफाई करता है और जेवरात […]
हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औरिया पंचायत के वार्ड सदस्य की पत्नी से डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवरात की ठगी कर अपराधी फरार हो गये.
भुक्तभोगी नीतू वर्मा के पति रितेश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति घर आया और उसने कहा कि वह महिलाओं के आभूषणों की सफाई करता है और जेवरात को चमकाता है. उसकी बात पर विश्वास कर वार्ड सदस्य की पत्नी ने जेवरात साफ करने को दिया.
जेवरात साफ करनेवाले व्यक्ति ने नीतू वर्मा से कहा कि सोना के जेवर को कूकर में मैनें डाल दिया है. कुछ देर बाद उसे बाहर निकलना है. इतना कह वह व्यक्ति चला गया. महिला ने जब कूकर का ढक्कन खोला, तो जेवरात गायब थे. जब तक उसे खोजा जाता, वह फरार हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला.