डॉक्टर ने इलाज करने के बजाय थाना भेज दिया
हजारीबाग : डीवीसी के केजुअल कर्मी के साथ मारपीट हुई, जिसमें रामदयाल उरांव घायल हो गया. डीवीसी के कर्मचारियों ने घायल रामदयाल को सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल ने बताया कि लंच होने के बाद वह मुख्यमंत्री दालभात योजना केंद्र पर खाना खाने गया था. इसी बीच खटालवाले ने वहां एक गाय बांध दिया. जब कर्मी […]
हजारीबाग : डीवीसी के केजुअल कर्मी के साथ मारपीट हुई, जिसमें रामदयाल उरांव घायल हो गया. डीवीसी के कर्मचारियों ने घायल रामदयाल को सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल ने बताया कि लंच होने के बाद वह मुख्यमंत्री दालभात योजना केंद्र पर खाना खाने गया था. इसी बीच खटालवाले ने वहां एक गाय बांध दिया. जब कर्मी ने इसका विरोध किया, तो उसकी पिटाई कर दी गयी.
डीवीसी कर्मियों ने बताया कि घायल के इलाज के लिये पहले सदर अस्पताल ले गया. ओटी में बैठे डॉक्टर ने कहा कि पहले थाने में रिपोर्ट दर्ज करायें, तब इलाज होगा. डीवीसीकर्मिंयो ने कहा कि डॉक्टर ने इलाज के बजाये थाना भेज दिया. कर्मियों ने कहा कि इसकी शिकायत डीसी से की जायेगी.