विभावि में लीक हुआ प्रश्न पत्र, परीक्षा रद्द
पीजी इतिहास द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर इतिहास द्वितीय सेमेस्टर की स्पेशल परीक्षा के छठे पेपर का प्रश्न पत्र गुरुवार को लीक हो गया. मामले में गंभीरता बरतते हुए कुलपति ने देर शाम परीक्षा पर्षद की बैठक की आैर छठा पेपर की परीक्षा को रद्द कर दिया. हजारीबाग पीजी […]
पीजी इतिहास द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर इतिहास द्वितीय सेमेस्टर की स्पेशल परीक्षा के छठे पेपर का प्रश्न पत्र गुरुवार को लीक हो गया. मामले में गंभीरता बरतते हुए कुलपति ने देर शाम परीक्षा पर्षद की बैठक की आैर छठा पेपर की परीक्षा को रद्द कर दिया. हजारीबाग पीजी और धनबाद एसएसएलएनटी परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. मामले की जांच की जा रही है. गुरुवार को इतिहास द्वितीय समेस्टर की स्पेशल परीक्षा दोपहर एक बजे से थी.
परीक्षा से पहले शहर में पेपर लीक हो गया. हालांकि विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्र व धनबाद केंद्र में परीक्षा हुई. कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने कहा कि स्पेशल परीक्षा में 72 विद्यार्थी शामिल हुए थे. विनोबा भावे विवि केंद्र पर 41 विद्यार्थी व एसएसएलएनटी कॉलेज धनबाद परीक्षा केंद्र पर 31 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. दोनों जगहों पर 40-40 प्रश्न पत्र भेजे गये थे. एसएसएलएनटी में 12.40 बजे प्रश्न पत्र खुला. विभावि केंद्र पर 12.50 बजे प्रश्न पत्र खुला है, फिर भी प्रश्न पत्र लीक हाे गया.