दो सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल

बरही : बरही में हुई अॉटो दुर्घटना में कोनरा तुरी टोली निवासी जहली देवी (पति-फागू तुरी) की हजारीबाग सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं बेबी देवी (पति-शंकर तूरी) पडिरमा तूरी टोला निवासी गंभीर रूप से घायल हो गये. बरही में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 7:28 AM
बरही : बरही में हुई अॉटो दुर्घटना में कोनरा तुरी टोली निवासी जहली देवी (पति-फागू तुरी) की हजारीबाग सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं बेबी देवी (पति-शंकर तूरी) पडिरमा तूरी टोला निवासी गंभीर रूप से घायल हो गये. बरही में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
इधर, बरही में कंटेनर ट्रक ने एक अड़टो को चपेट में ले लिया. इस घटना में अॉटो में सवार कतियापुर निवासी पवन शर्मा, उनकी पत्नी पूनम देवी व कोनरा निवासी सफाक अली गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. भागने के क्रम में कंटेनर ट्रक ने बरही इंटर कॉलेज के व्याख्याता दिनेश चौरसिया की मोटरसाइकिल को भी चपेट में ले लिया. दिनेश चौरसिया बाल-बाल बच गये.

Next Article

Exit mobile version