कानून तोड़नेवालों पर होगी कार्रवाई

स्थानीय नीति को लेकर झामुमो समेत अन्य दलों की ओर से शनिवार को बंद का आह्वान किया गया है. बंद के मद्देनजर प्रशासन ने भी अपनी तैयारी कर ली है. विधि व्यवस्था को बनाये रखने के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. हजारीबाग : स्थानीय नीति को लेकर आहूत झारखंड बंद को लेकर प्रशासन ने गंभीरता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 7:28 AM
स्थानीय नीति को लेकर झामुमो समेत अन्य दलों की ओर से शनिवार को बंद का आह्वान किया गया है. बंद के मद्देनजर प्रशासन ने भी अपनी तैयारी कर ली है. विधि व्यवस्था को बनाये रखने के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
हजारीबाग : स्थानीय नीति को लेकर आहूत झारखंड बंद को लेकर प्रशासन ने गंभीरता बरती है. डीसी मुकेश कुमार ने कहा है कि बंद के दौरान प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जो भी व्यक्ति बंद के दौरान कानून को चुनौती देने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीसी शुक्रवार को उक्त बातें प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे.
डीसी ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से बात रखने का सभी को अधिकार है, लेकिन बंद के दौरान कानून तोड़नेवालों को बख्शा नहीं जायेगी. उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार धारा-144 का इस्तेमाल किया जायेगा. जिले में करीब 200 लोगों पर धारा 107 के तहत नोटिस किया गया है.
उन्होंने कहा कि बंद समर्थक सड़क को बाधित न करें. इससे मरीजों, बच्चों व आमलोगों को परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि बंद समर्थक यदि सड़क जाम करेंगे, तो उन पर अलग-अलग धारा के तहत कार्रवाई की जायेगी. जबरन दुकानों को बंद करानेवालों के विरुद्ध भी कड़ाई बरती जायेगी.

Next Article

Exit mobile version