हाइवाल गिरा, ऑपरेटर बचे
गिद्दी (हजारीबाग) : रैलीगढ़ा परियोजना के खुली खदान में ओबी उत्पादन के दौरान हाइवाल गिरने से डोजर ऑपरेटर बाल-बाल बच गये. हालांकि उन्हें मामूली चोट लगी है. यह घटना सोमवार 3.45 बजे की है. जानकारी के अनुसार परियोजना के चालू खदान के उपरी हिस्से में डोजर (155) से फेश व अन्य मशीनों से ओबी उत्पादन […]
गिद्दी (हजारीबाग) : रैलीगढ़ा परियोजना के खुली खदान में ओबी उत्पादन के दौरान हाइवाल गिरने से डोजर ऑपरेटर बाल-बाल बच गये. हालांकि उन्हें मामूली चोट लगी है. यह घटना सोमवार 3.45 बजे की है.
जानकारी के अनुसार परियोजना के चालू खदान के उपरी हिस्से में डोजर (155) से फेश व अन्य मशीनों से ओबी उत्पादन का कार्य चल रहा था. शॉवले ऑपरेटर, फिटर, केबुल मैन सहित कई मजदूर वहां पर उपस्थित थे.
इसी दौरान 30-40 फीट उपरी हिस्से से हाइवाल अचानक डोजर व इसके आस-पास के हिस्से में गिर गया. इससे डोजर ऑपरेटर चंद्रशेखर वर्मा बच गये. पर मशीन को नुकसान पहुंची है. डोजर मशीन सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रहा है.
चंद्रशेखर वर्मा ने बताया कि डोजर मशीन में केबिन नहीं लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर यहां पर उत्पादन कार्य किया जा रहा है. मजदूर नेता गनी खान ने कहा कि कुछ दिन पहले ही सुरक्षा सप्ताह समारोह समाप्त हुआ है. इस घटना ने यहां पर सुरक्षा नियमों का पोल खोल दिया है. कोलियरी प्रबंधन ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में यहां पर कोयला उत्पादन का कार्य किया जा रहा है.