विष्णुगढ़ : स्थानीय नीति के विरोध में झामुमो व भाकपा माले ने सातमील चौक व आठ मील के पास रोड जाम कर दिया. बंद का समर्थन झाविमो ने किया. सुबह छह बजे से ही झामुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये थे. बंद के कारण सड़क पर वाहनों की कतार लग गयी. दोपहर 12 बजे जामस्थल पर थाना प्रभारी अकील अहमद, बीडीओ रंथू महतो पहुंचे और जाम को हटाया.
यहां झामुमो के लगभग 115 और भाकपा माले के 62 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई. झामुमो के वरिष्ठ नेता रामप्रकाश भाई पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे थे. पेट्रोल पंप भी बंद रहे.
बंद को सफल बनाने में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गुरु प्रसाद साव, टेकोचंद महतो, सचिव शंभुलाल यादव, महादेव मंडल, हीरामन महतो, रामेश्वर राय, बासुदेव महतो, अनंतलाल महतो, फारूख मल्लिक, शेख कल्लू, बंधन महतो, सोमर महतो, चेतलाल महतो, गोपीचंद प्रसाद, सीताराम महतो, बासुदेव महतो, कपिलदेव चौधरी, भाकपा माले के सचिव जानकी शर्मा, शेख तैयब, महेश यादव, घनश्याम पाठक, भोला सिंह, रामेश्वर दास, भुवनेश्वर यादव आदि शामिल थे. झाविमो की ओर से जयप्रकाश पटेल, राजू श्रीवास्तव समेत कई लोग शामिल थे.